Tuesday, June 1, 2010

mera sapno ka bharat




मेरे सपनों का भारत कैसा होहां वो ऊँचा हिमालय के जैसा हो
जिसके होने से धरती का सीना तने
मुस्कुरा दे आसमां भी कुछ ऐसा हो
सर-सब्ज हो इसकी पावन जमीं
कुदरत की कोख में ये संवरता रहेप्रकृति घायल न हो इस प्रांगन में कभीसुलगती रेत पे भी बादल बरसता रहे
कोई बंधन न हो कोई अड़चन न हो
इसके आँचल की खुशबू हरेक को मिले
जाति- धर्मो के बंधन से बेहद परे
इसके साये में बस प्यार ही प्यार पले
देश की सत्ता जनता के हाथो में हो
गणतंत्र की मिठास फिजा में फ़ैली रहे
मिट जाए जौरो-सितम का नामोनिशा
हर मुसीबत की ऊंची दीवारे ढहे
यहाँ बचपन हो रौशन
 शिक्षा के दीये में
नौजवां जीवनभर आत्मनिर्भर रहे
बढ़ते कदमों के आगे कोई बंदिश ना हो
हर तरफ़ ज्ञान की पवित्र गंगा बहे
इसके आँगन में रोज फूल खिलते रहे
गांधी-सुभाष यूं
 ही इससे मिलते रहे
मलाल ना हो यहाँ पे किसी से किसी को
जख्म जो भी मिले
मिलकर सिलते रहे
विज्ञान का भविष्य इसका
 वर्तमान होआविष्कारों के जनक इसके संतान होक्षमताओं का क्षेत्र इतना व्यापक बने ये दुनिया के देशो का भगवान हो
इतना होकर भी ये सबका साथी रहे
मानव-मूल्यों की रक्षा यहाँ लक्ष्य हो
इसकी आभा से रौशन हो सारा जहाँ
आगे बढ़ने का मौका सबके समक्ष
 हो

Updated: Mar-2010